Advertisement Section

अंतरराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब हरिद्वार ईकाई का वार्षिक कार्यक्रम।

Read Time:4 Minute, 16 Second

 

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।


हरिद्वार।
 अंतरराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब हरिद्वार ईकाई की वार्षिक बैठक कार्यक्रम का आयोजन मध्य हरिद्वार स्थित एक स्थानीय होटल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गुरप्रीत कौर एवं जोनल कोआर्डिनेटर मीनू डांग प्रमुख रूप से शामिल हुई। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डाॅ. मनु शिवपुरी और उनकी टीम सदस्यों ने दोनों महिला पदाधिकारियो का माल्यार्पण करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में अनन्या भटनागर द्वारा सुंदर गीत प्रस्तु

इस अवसर पर आयोजित क्लब की वार्षिक बैठक में क्लब की अध्यक्षा डाॅ. मनु शिवपुरी ने क्लब की और से समाज एवं शहर मे महिलाओं एवं बालिकाओं की सहायता के लिए किए गए सभी कार्यों का वार्षिक लेखा-जोखा सदस्यों के सामने रखा। डाॅ. मनु ने कहा कि क्लब ने अपने उददेश्यो एवं जन सेवा के कार्यों को प्रमुख रूप से निभाते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम किया है। उनके मुताबिक क्लब की ओर से कोरोना काॅल में गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करना, बालिकाओं की शिक्षा व्यवस्था में सहायता, महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घटित अपरा​धिक घटनाओं पर तुरंत एक्शन लेते हुए उनको न्याय दिलवाना, सामाजिक दायित्व निभाते हुए वृक्षारोपण अभियान को बढ़ावा देना एवं पाॅलिथीन के बारे में लोगों को जागरूक करना हरिद्वार शहर को नशा मुक्त बनाते हुए स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम एवं नशे के बारे मे जागरूक करना, ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन करना क्लब की ओर से जनहित के कार्यों में प्रमुख रूप में शामिल रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में क्लब की ओर से एक अपंग अपाहिज बच्ची को सहायता करते हुए एक व्हीलचेयर प्रदान की गई।

कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि गुरप्रीत कौर ने इनरव्हील क्लब के अध्यक्षा डाॅ. मनु शिवपुरी के द्वारा किए गए सेवा कार्यों की जमकर सराहना करते हुए क्लब की ओर से उनको साधुवाद दिया। कार्यक्रम में मेघा और सिमरन के द्वारा बनाई गई आर्ट आफ गैलरी और पोट्रेट आर्टिस्ट के सुन्दर उत्पादों को क्लब की ओर से विशेष सराहा गया। कविता शर्मा द्वारा मंच संचालन किया। वैष्णवी झा को शानदार नृत्य प्रस्तुत करने पर और बालक तेजस को मंच से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्लब की सेक्रेटरी इंदु मिश्रा, ट्रेसरर जया को आईएसओ साक्षी गुप्ता, एडिटर पायल गुप्ता, डाॅ. अनु लूथरा, डाॅ. विनीता कुमार, सीमा चैपड़ा, प्रतिभा राय, मोनिका अरोड़ा, मीनाक्षी गुप्ता, विनीता गौनियाल, अनुज जैन आदि महिलाएं शामिल रही। इस दौरान क्लब को मिल रहे सहयोग के लिए कविता शर्मा, नीलम नानकानी व सीमा गुप्ता की भी सराहना की गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post दुःखद : नदी में नहाते वक्त 15 वर्षीय बालक की मौत।
Next post राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने ‘बुद्ध पूर्णिमा’ के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई।