Advertisement Section

भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की टीम (आज) टिहरी के बीपुरम पहुँचेगी।

Read Time:3 Minute, 51 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

 

 

नई टिहरी, भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की टीम वीरवार (आज) टिहरी के बीपुरम पहुंच रही है। समिति के कार्यक्रम से टिहरी बांध प्रभावितों को लंबित समस्याओं के निराकरण की उम्मीद भी जगी है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के नेतृत्व में भागीरथीपुरम में संसदीय सलाहकार समिति की बैठक होनी हैं। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे। बैठक में ऊर्जा से संबंधित कई अहम पहलुओं पर समिति निर्णय ले सकती है। टिहरी के लोगों की सबसे बड़ी मांग टिहरी डैम टॉप से 24 घंटे आवागमन, टिहरी बांध प्रभावितों का विस्थापन, नई टिहरी की सीवर, पानी और बिजले बिलों को माफ करना आदि शामिल हैं।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की 21 सदस्यीय संसदीय सलाहकार समिति वीरवार को टिहरी पहुंच रही है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के नेतृत्व में पहुंच रही समिति में कई केंद्रीय राज्यमंत्री, सांसद से लेकर उत्तराखंड के सीएम भी शामिल हैं। टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक (एचआर व पीएंडए) डा. एएन त्रिपाठी ने बताया कि समिति की अपरान्ह एक बजे भागीरथीपुरम में बैठक होगी। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि बैठक में देश की ऊर्जा से लेकर टिहरी बांध से संबंधित कई बिंदुओं पर निर्णय हो सकते हैं। इसके बाद समिति टिहरी बांध का भी भ्रमण करेंगी। समिति की बैठक से टिहरी बांध प्रभावितों से लेकर जिलेवासियों को कई उम्मीद है। पूर्व में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में 415 परिवारों का पुनर्वास का निर्णय लिया गया था। लेकिन इसमें से अभी तक नंदगांव को छोड़कर अन्य प्रभावितों का पुनर्वास नहीं हुआ है। नंदगांव के प्रभावितों को टीएचडीसी 74-74 लाख रुपये नकद प्रतिकर दिया है। बावजूद उठड, पिपोला, लुणेटा, गडोली, सिल्ला उप्पू आदि गांव के प्रभावितों की समस्याएं हल नहीं हुई है। ढुंगीधार में सीवर लाइन, प्रभावित क्षेत्रों में घाटों का निर्माण, टीएचडीसी के माध्यम से मेडिकल कॉलेज का निर्माण, बौराड़ी के प्रभावित 41 परिवारों को भवन निर्माण सहायता, हनुमंत राव कमेटी की संस्तुति के अनुसार प्रभावितों, विस्थापितों को निशुल्क बिजली, पानी देने, शिक्षा के लिए बेहतर संस्था खुलने समेत कई उम्मीद संसदीय समिति है। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि संसदीय समिति और सीएम के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम 3.30 बजे कोटी कॉलोनी हेलीपैड पहुंचेंगे। सीएम सायं 5 बजे वापस लौटेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा बागेश्वर पहुंची।
Next post भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय की पत्नी नाजिया यूसुफ को कोच्चि पुलिस ने किया गिरफ्तार।