Advertisement Section

राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने कर दिया है बड़ा ऐलान।

Read Time:2 Minute, 50 Second

 

अगर आपने अब तक राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो जल्दी कर लें। दरअसल, केंद्र सरकार ने लाभार्थियों को एक और बड़ा मौका दिया है। पहले राशन को आधार से जोड़ने की लास्ट डेट 31 मार्च थी, लेकिन इसे अब बढ़ा कर 30 जून कर दिया गया है।

विभाग (Dept of Food and Public Distribution) ने इसके लिए नोटीफिकेशन जारी कर चुका है। आइए जानते हैं कैसे आप घर बैठे राशन को आधार से लिंक कर सकते हैं।

आधार से राशन कार्ड लिंक करना अनिवार्य

गौरतलब है कि राशन कार्ड के लाभार्थियों को सरकार की तरफ से कम दाम में राशन मिलता है। केंद्र सरकार के ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के तहत देश में लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है।

राशन कार्ड के और भी कई लाभ हैं। आप आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करके ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के अंतर्गत देश के किसी भी राज्य की राशन कार्ड की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे ऑनलाइन लिंक करें आधार कार्ड?

1. इसके लिए सबसे पहले आप आधार के आधिकारिक वेबसाइट http://uidai.gov.in पर जाएं।

2. अब आप ‘Start Now’ पर क्लिक करें।

3. अब आप अपना पता जिला राज्य सहित भरें।

4. अब ‘Ration Card Benefit’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. अब आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर आदि भरें।

6. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

7. यहां OTP भरते ही आपकी स्क्रीन पर प्रोसेस कम्पलीट का मैसेज मिलेगा।

ऐसे करें ऑफलाइ लिंक:- आप चाहें तो ऑफलाइन भी राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड की कॉपी, राशन कार्ड की कॉपी और राशन कार्ड धारक की पासपोर्ट साइज फ़ोटो लेकर राशन कार्ड केंद्र पर जमा करना होगा। आप चाहें तो राशन कार्ड केंद्र पर अपना आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डेटा वेरिफिकेशन भी करवा सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बड़ी घटना: MBBS छात्र ने एम्स की छठी मंजिल से कूदकर दी जान ।
Next post जिलाधिकारी वरूण चौधरी ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का औचक निरीक्षण करते हुए, व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।