देहरादून – गढवाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। जिसमें पिछली बैठक के कार्यवृत तथा केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना, दीन दयाल ग्राम ज्योति, उज्ज्वला योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान भोजन, डिजिटल इंडिया, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की प्रगति समीक्षा की।गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्वता पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने खराब सडकों को शीघ्र ठीक करने, नालियों व स्कबरों की साफ सफाई करने, जल जीवन मिशन के लक्ष्य को पूर्ण करने तथा पेयजल लाईनों को मानक के अनुरूप बिछाने, पीएम आवास में जो पात्र लोग छूट गए हैं उनका सर्वे करने व मनरेगा मजदूरी भुगतान करने तथा समिति के सदस्यों द्वारा रखे गए सुझावों पर भी उचित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए और बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आने को कहा।
पीडी आनन्द सिंह ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि वर्ष 2022 के लिए मानव दिवस सृजन हेतु वार्षिक लक्ष्य 19.38 के सापेक्ष अब तक 1.45 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। एनआरएलएम के तहत इस वर्ष 637 लक्ष्य के सापेक्ष 20 एसएचजी का गठित किए गए है। जल जीवन मिशन में घरेलू जल संयोजन 2335 भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष 1778 जल संयोजन कर दिए गए है। पीएम आवास ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1115 तथा वर्ष 2021-22 में 245 सहित कुल 1360 का लक्ष्य है। जिसमें 1064 को दूसरी किस्त अवमुक्त की जा चुकी है। बैठक में थराली विधायक भूपाल राम टमटा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, समिति के अन्य सदस्य सहित एडीएम अभिषेक त्रिपाठी तथा संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।