Advertisement Section

चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह, केदारनाथ धाम की यात्रा ने तोड़े सारे रिकार्ड ।

Read Time:4 Minute, 45 Second
Chardham Yatra 2022:

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी तक 18 लाख 99 हजार से ज्यादा लोग चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम की यात्रा ने तो सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार केदारनाथ धाम में एक महीने में 5 लाख तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं.

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 18 लाख 99 हजार 905 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं, जहां अभी तक 7 लाख 82 हजार 300 तीर्थयात्री बदरी विशाल का आशीर्वाद ले चुके हैं.

केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 5,68,203 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. तो वहीं, आज शाम चार बजे तक 19,315 तीर्थ यात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं. उधर, बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 7,82,300 यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. मंगलवार शाम 4 बजे तक 15,758 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 13,50,503 पहुंच गई है.

Chardham Yatra 2022:

चारधाम यात्रियों की संख्या

गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम में 3 मई से आज तक 3,14,591 और यमुनोत्री धाम में 2,34,811 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज मंगलवार की बात करें तो गंगोत्री में 9,412 और यमुनोत्री में 6,112 तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 5,49,402 पहुंच गई है. उधर, बीती 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे. अभी तक 42,909 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.

यात्रा के दौरान तीर्थयात्री बरतें सावधानीः केदारनाथ धाम की यात्रा काफी कठिन है. यहां खड़ी चढ़ाई चढ़कर पहुंचना पड़ता है. पहाड़ों में यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. पैदल चलते समय सांस लेने की दिक्कत होती है. हाई एल्टीट्यूड में आने पर ऑक्सीजन की प्रॉब्लम होने लगती है, ऐसे में हार्ट अटैक जैसी घटनाएं घट जाती है. तीर्थयात्रियों को पैदल यात्रा शुरू करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा लेने की हिदायत दी जा रही है. यात्रियों से हृदय रोगों के मरीजों को जोखिम न लेने की अपील की जा रही है. साथ ही उन्हें रुक-रुककर सफर करने को कहा जा रहा है.

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरीः चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब बिना रजिस्ट्रेशन (Chardham registration 2022) के यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोकने का आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत अब यात्रा मार्गों पर बने चेक पोस्टों पर पुलिस यात्रियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर रही है. वहीं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको वापस भेजा जा रहा है. इस बेवसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post आज मैं आप सबके बीच में मुख्य सेवक के रूप में नहीं अपितु एक खिलाड‍़ी के रूप में आया हूं,मुख्यमंत्री उत्तराखंड।
Next post चारधाम यात्रा अव्यवस्थाओं को लेकर शहरी विकास मंत्री ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।