Advertisement Section

उत्तराखंड में सरकारी सस्ते अनाज की दुकानों में लगाये जायेगे, उपभोक्ताओं को अब राशन के लिए लाइन लगाने की जरूरत नही।

Read Time:3 Minute, 2 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

 

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी सस्ते अनाज की दुकानों से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। उपभोक्ताओं को अब राशन की दुकानों में घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा अब आप रुपयों की तरह एटीएम मशीन से अपना सस्ता गल्ला दुकान पर मिलने वाला राशन ले सकेंगे ।विश्व खाद्य कार्यक्रम अन्नपूर्ति योजना के तहत उत्तराखंड में एटीएम मशीन की शुरुआत हो गई है। पूरे प्रदेश में राशन की दुकानों पर एटीएम बैठाने का योजना के तहत उत्तराखंड को पहली बार में 60 अनाज एटीएम की मंजूरी मिली है जहां पहले फेज में 60 एटीएम लगाए जाएंगे।राज्य को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में केवल एक ही एटीएम दिया गया था। इन एटीएम के स्थापित होने से राशन कार्ड धारक दुकान में कतार लगाने के बजाए अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी अपने कोटे का अनाज ले सकते हैं।बताया जा रहा है कि सभी जिलों के डीएसओं को अनाज एटीएम लगाने के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। विखाका ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मिले एटीएम की स्थापना में दिखाई गंभीरता के लिए राज्य की तारीफ भी की है। पहला एटीएम धर्मपुर में लगाया जा जा रहा है। खाद्य सचिव एवं आयुक्त ने कहा की विखाका से 60 अन्नपूर्ति एटीएम स्वीकृत होना उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मिले पहले अनाज एटीएम को इसी महीने के भीतर शुरू कर दिया जाएगा।जाने कैसे काम करती है अन्नपूर्ति एटीएम मशीन ?”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””इस मशीन में भी एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी यह मशीन बड़े आकार के भंडार ड्रमों से जुड़ी रहेगी। राशन कार्ड धारक यहां आकर एक तय स्थान पर अपना अंगूठा लगाएगा। अंगूठा स्कैन होते ही स्क्रीन पर कार्ड धारक का पूरा विवरण आ जाएगा। इसके बाद मशीन में अनाज का मूल्य नकद रूप में डाल कर या फिर आनलाइन जमा कराना होगा। फिर मशीन में बने एक छेद पर अपना झोला लगाना होगा। एक तय समय में मशीन कार्ड धारक को उसके लिए तय अनाज दे देगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बारिश में एमकेपी महाविद्यालय परिसर में जलभराव होने से , करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना।
Next post बिगुल बजाकर हरदा ने अग्निपथ के विरुद्ध की संघर्ष की तीन अन्य घोषणा।