Advertisement Section

डॉ. सुजाता संजय को उनके चिकित्सीय एवं सामाजिक कार्यो के लिए डॉक्टर्स ऑफ द इयर 2022 के सम्मान से किया गया सम्मानित।

Read Time:2 Minute, 28 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

 

देहरादून । राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर दिव्य हिमगिरि संस्था द्वारा राजपुर रोड, देहरादून स्थित होटल पेसीफिक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर की राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता संजय को उनके चिकित्सीय एवं सामाजिक कार्यो के लिए डॉक्टर्स ऑफ द इयर 2022 के सम्मान से मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा नरेश बंसल एवं विशिष्ट अतिथि दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचन्द द्वारा सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि डॉ. संजाता संजय को डॉक्टर्स डे के दूसरे अन्य कार्यक्रम में भी उनको चिकित्सक सेवा सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। इससे पहले डॉ. सुजाता को पिछले कई सालों से कई सरकारी, गैर सरकारी और सामाजिक एवं व्यवसायिक संस्थाऐं सम्मानित कर चुकी है। उनमें से मुख्य है भारत सरकार द्वारा रु100 वीमेनस अचीवर्स ऑफ इंडिया अवार्ड जिसको की राष्ट्रपति द्वारा 2016 में राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में दिया गया था।
डॉ. सुजाता संजय न केवल कुशल चिकित्सक एवं सामाजिक कार्यकर्ता है बल्कि वह एक अच्छी लेखक भी है। जिन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य से सम्बन्धित ’महिला दर्पण’ नामक पुस्तक लिखी है जिसको दुष्टिहीन महिलाओं के लिए ब्रेल लिपि में भी अनुवादित किया जा चुुका है। इसके अतिरिक्त इनके सामाजिक कार्यो के लिए इनका नाम इंडिया एवं इन्टरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी कई बार दर्ज किया जा चुका है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एकनाथ शिंदे बने मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने।महाराष्ट्र।
Next post शिक्षक करे आचरण नियमावली का पालन, शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत।