Advertisement Section

बारिश में एमकेपी महाविद्यालय परिसर में जलभराव होने से , करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना।

Read Time:2 Minute, 26 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। बारिश का सीजन शुरु हो चुका है, लेकिन नगरनिगम जलनिकासी व नालियों की सफाई को लेकर उदासीन बना हुआ है। नालियों की सफाई न होने से बारिश होने पर कई स्थानों पर जलभराव की समस्या बन जाती है, जिस कारण लोेगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एमकेपी महाविद्यालय परिसर में बारिश होने पर सारा पानी कैंपस में जमा हो जात है, जिस कारण छात्राआं व शिक्षकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है लेकिन जिम्मेदार विभागों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
, एम0केपी0 कालेज की प्रधानाचार्या सविता कुमार का कहना है कि मैं कालेज में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने की दिशा में लगातार प्रयासरत हूं, लेकिन शहर के कुछ अधूरे छुटे काम मुझे उसमें पूर्ण रूप से सफल नहीं होने दे रहे हैं। मेरे द्वारा कई बार इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के लोगो को अग्रह भी किया गया है लेकिन कालेज मे सफाई व्यवस्था निन्तर खराब की जा रहीं है। गौरतलब है कि एमकेपी कालेज के आस पास कई पाइप लाइनांे पर काम चल रहा है। साथ ही देखा जाए तो नाले के भरान की वजह से कालेज के फाटक से नाले का सारा पानी मेन फाटक से कालेज केम्पस में भर जाता जिसकी वजह से कालेज के स्टाफ, छात्राओं व अन्य लोगांे को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से खराब हालत में तब पहंुच जाती है जब नाले के पानी के साथ साथ कूडा भी केम्पस में नजर आता है। इन दिनों डेंगू फैलने का भी खतरा बना हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post महिलाओं की भागीदारी सेना को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी
Next post उत्तराखंड में सरकारी सस्ते अनाज की दुकानों में लगाये जायेगे, उपभोक्ताओं को अब राशन के लिए लाइन लगाने की जरूरत नही।