Advertisement Section

खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने सुविधाजनक राशन कार्ड एवं उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम‘‘ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। 

Read Time:2 Minute, 18 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

टिहरी :मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, खेल एवं युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, उत्तराखण्ड सरकार रेखा आर्य द्वारा शुक्रवार को  विकास भवन सभागार, नई टिहरी में आयोजित ‘‘सुविधाजनक राशन कार्ड एवं उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम‘‘ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।  मंत्री  द्वारा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा उज्जवला गैस कनेक्शन के 09 पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन एवं  25 राशन कार्डधारकों को सुविधाजनक राशन कार्ड वितरित किये गये।

मंत्री  ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुविधाजनक कार्ड बनने से सुरक्षा की दृष्टि से तथा डुप्लीकेसी से बचाने में यह कार्ड सहायक सिद्ध होगा। यह यूनिक कार्ड होगा, इसके इलैक्ट्रोनिक/डिजिटल रूप में होने तथा इसमें यूनिक नम्बर कोड होने के कारण इसका उपयोग पूरे भारत में कही भी किया जा सकेगा। कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 24 लाख राशन कार्ड धारक है, जिनमे से लगभग 12 लाख को डिजिटल कर लिया गया है तथा शेष को डिजिटल करने का कार्य गतिमान है। इसके लिए 31 जुलाई, 2022 तक लक्ष्य दिया गया है, लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। कहा कि अपात्र राशनकार्ड धारकों से राशन कार्ड वापस करवाने हेतु एक अभियान चलाया गया तथा प्रदेश में लगभग 91 हजार राशन कार्ड सरेंडर हुए हैं।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मुख्यमंत्री धामी ने मां काली की पूजा, अर्चना कर देश व प्रदेश के लिए सुख, समृद्धि की कामना की।
Next post उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सिद्धबली धाम पहुंचकर सिद्धबली बाबा के दर्शन किए|