उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भाजपा के अचार सहिंता उलंघन सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा
देहरादून पहाडोंकीगूँज,उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के आचार संहिता उल्लंघन संबंधी ज्ञापन सौंपा। मांग की कि सरकार ने आचार संहिता का उल्लंघन कर सरकारी पदों पर नियुक्ति की। साथ ही कई विभागों में मनमाने तरीके से स्थानांतरण किबताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी से चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर सरकारी विज्ञापनों से संबंधित पोस्टर, बैनर,सार्वजनिक स्थलों से तत्काल हटाअः जाए। चुनाव घोषणा के बाद किए गए स्थानांतरण व नियुक्ति रद्द की जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधि मंडल में महासचिव संगठन मथुरा दत्त जोशी के अलावा महानगर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा, राजेंद्र भंडारी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, उत्तराखंड पौराणिक सांस्कृतिक संवर्धन प्रकोष्ठ के आचार्य नरेशानंद नौटियाल सुरेंद्र रांगड, अशोक वर्मा आदि शामिल थे।
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भाजपा के अचार सहिंता उलंघन सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा
Read Time:1 Minute, 45 Second