Advertisement Section

पीएनबी ने इंडियन कोस्ट गार्ड के साथ पीएनबी रक्षक प्लस योजना के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर ।

Read Time:2 Minute, 30 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने इंडियन कोस्ट गार्ड,  के साथ बैंक की प्रमुख योजना पीएनबी रक्षक प्लस के तहत सैन्य कर्मियों के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस योजना में अन्य चीजों के साथ ही सैन्य बलों, केंद्रीय पुलिस सैन्य बलों, और पुलिस बलों में सेवारत, सेवानिवृत्त व प्रशिक्षुओं के साथ ही सेवानिवृत्त पेंशनर रक्षा कर्मियों के लिए वैयक्तिक दुर्घटना बीमा, पूर्णतया अपंग होने की दशा में बीमा, वायु दुर्घटना बीमा शामिल है।
समझौता ज्ञापन पर उप महानिरीक्षक काजल राय, प्रधान निदेशक (प्रशासन) कोस्ट गार्ड और पंजाब नैशनल बैंक के महा प्रबंधक राजीव कुमार ने नई दिल्ली स्थित इंडियन कोस्ट गार्ड के मुख्यालय में हस्ताक्षर किए। पीएनबी रक्षक प्लस के खास पहलुओं को रेखांकित करते हुए और पीएनबी के एक और महत्वपूर्ण गठजोड़ के बारे में बोलते हुए पीएनबी के महाप्रबंधक राजीव कुमार ने कहा “यह समझौता ज्ञापन  इंडियन कोस्ट की 24Û7 निगरानी कर रहे हमारे वीर नायकों की प्रगति का एक दस्तावेज है।  इस पहल के साथ रक्षक प्लस योजना का उद्देशय सैन्य बलों के सदस्यों व वेटरन्स को सर्वश्रेष्ठ संभव वित्तीय सेवा उपलब्ध कराना है।” इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के  मुख्य डिफेंस बैंकिंग सलाहकार मेजर जनरल राज सिन्हा और पंजाब नैशनल बैंक के उप महा प्रबंधक गिरिवर कुमार अग्रवाल की गरिमामयी मौजूदगी रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सूबे में 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा।
Next post 25वें स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड को देश के श्रेष्ठ राज्य के रूप में स्थापित करेंगे, पुष्कर सिंह धामी