देहरादून श्रेष्ठ न्यूज़ वन्दना रावत : भाजपा से बड़ी खबर है। बता दें कि शहीद देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत के भाई जल्द ही भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। बता दें कि दि. सीडीएस बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय सिंह सीएम धामी से मिले और खबर है कि जल्द ही वो भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
बता दें सीएम धामी ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज दिल्ली में देश के प्रथम CDS और उत्तराखण्ड के अभिमान स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के भाई कर्नल विजय रावत जी से भेंट की। बिपिन रावत जी व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड बनाने हेतु कार्य करता रहूंगा।ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या भाजपा हरक के जाने से खाली हुई कोटद्वार सीट से बिपिन रावत के भाई को टिकट दे सकती है? बता दें कि बिपिन रावत सौनिक बाहुल्य जिले पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे। उनका परिवार आज भी गांव में रहता है। अगर भाजपा बिपिन रावत के भाई को टिकट देती है तो सैनिक होने के चलते भाजपा को अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है।