देहरादून श्रेष्ठ न्यूज़ वन्दना रावत – उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की फाइनल लिस्ट तैयार करते हुए लगभग 60 से अधिक सीटों पर घोषणा करने की तैयारी कर ली है माना जा रहा है कि आज गुरुवार को पार्टी हाईकमान अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी।
बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आए नामों के पैनल पर मंथन करते हुए 60 से अधिक सीटों पर नाम फाइनल कर दिए हैं। शेष बची सीटों पर दोबारा मंथन के बाद फैसला किया जाएगा। माना जा रहा है कि आज गुरुवार को पार्टी मुख्यालय से हाईकमान पहली लिस्ट जारी करते हुए लगभग 60 सीटों की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल है।