Advertisement Section

यमनोत्री विधानसभा कांग्रेस कमेटी से संजय डोभाल को टिकट न मिलने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है.

Read Time:3 Minute, 29 Second
उत्तराखंड श्रेष्ठ न्यूज़ संपादक वन्दना रावत 
यमुनोत्री विधानसभा से दीपक बिजल्वाण को कांग्रेस से टिकट मिलते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. रविवार को कांग्रेस के 2017 में प्रत्याशी रहे संजय डोभाल को टिकट न मिलने से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है.

उत्तरकाशी: जनपद की यमुनोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को टिकट दिया है, जिसके बाद साल 2017 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संजय डोभाल के समर्थन में सैकड़ों कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा देकर बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है.

कांग्रेस के निवर्तमान ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी सजंय डोभाल (Congress leader Sanjay Doval) ने कांग्रेस हाईकमान पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जिस कांग्रेस को वह गांधी की कांग्रेस समझते थे, वह भ्रष्टाचारियों की पार्टी है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर 5 करोड़ रुपए में टिकट बेचने का आरोप लगाया है. इसलिए अब वो निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस को सबक सिखाएंगे.

वहीं, कार्यकर्ताओं के समर्थन को देखते हुए और टिकट न मिलने से दुःखी संजय डोभाल ने कहा कि जब यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस का नामोनिशान नहीं था. उस समय उन्होंने कांग्रेस पार्टी को दोबारा मजबूती के साथ खड़ा किया, लेकिन आज मेहनत को नहीं बल्कि धनबल को बढ़ावा देकर कार्यकर्ता की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. पार्टी ने 50 से 60 करोड़ रुपये का गबन करने वाले भ्रष्टाचारी को प्रत्याशी बनाया है.

बता दें, 2017 के विधानसभा चुनाव में संजय डोभाल को 13,600 मत मिले थे और वह दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं इस बार के चुनाव में भी संजय डोभाल कांग्रेस के प्रबल विधायक पद के दावेदार थे. लेकिन कांग्रेस ने पार्टी में कुछ दिन पूर्व शामिल हुए दीपक बिजल्वाण पर भरोसा जताया है. वहीं, सूत्रों की मानें तो यमुनोत्री विधानसभा में टिकट बंटवारे में एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की नहीं चल पाई, जिस कारण दीपक बिजल्वाण कांग्रेस से टिकट लाने में कामयाब रहे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post टिहरी में वीर सपूत आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया
Next post ठंड का बढ़ता कहर देश भर में हो रही बारिश