उत्तराखंड श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत
😁UP की चुनावी ठंड 😀
देश भर में पड़ रही कंपकपाती ठण्ड पर विभिन्न दलों/नेताओं की राय इस प्रकार हो सकती है
👇
Enjoy !
👉 भाजपा:- मेरे प्यारे देश बासियों ये कंपकपाती ठण्ड सबका साथ, सबका विश्वास का अद्भुत उदाहरण है। ये ठण्ड बिना किसी जाति, धर्म के भेदभाव किए बिना सभी पर समान रूप से पड़ रही है। हम इस सद्भावनापूर्ण ठण्ड का स्वागत करते हैं। भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं। 😆
👉 सपा :-सपा के राज में हमने आज तक ऐसी ठंड नही पड़ने दी… जब कभी गल्ती से हमे ऐसी ठंड पड़ने की आशंका हुई हमने सैफई के नाच गाने का प्रबंध करके पूरे प्रदेश में गर्मी का माहौल पैदा कर दिया… लेकिन भाजपा आज काशी कॉरिडोर बनवा कर इस सर्दी में धर्म के नाम पर लोगों को गंगा स्नान करने के लिए उकसा रही है।🤪
मोदी जी जवाब दें
👉 कांग्रेस:- कांग्रेस ने 70 सालों तक कश्मीर के दरवाजे इसी लिए बन्द रखे थे जिससे वहाँ से आने वाली ठंड देश भर में ना फैल पाये। मोदी ने 370 हत्टा कर कश्मीरी ठंड के दरवाजे खोल दिये हैं । हमारी सरकार आने पर हम ये दरवाज़े फिर से बन्द कर देंगे और सभी देश वासियों को हीटर की तरह काम करने वाला फ्रिज देंगे .. इधर से ठंडी हवा डालो उधर से गर्म निकालो।🤣
👉 केजरीवाल:- हम पूछना चाहते हैं, मोदी जी से… आखिर चुनाव के ऐनवक्त पहले ही इतनी ठण्ड क्यों पड़ रही है ??… 5 साल इतनी ठण्ड क्यों नहीं पड़ी??
मोदी सरकार अधिक ठण्ड पड़वाकर वोटरों को डराना चाह रही है। ये ठण्ड और मोदी जी आपस में मिले हुए हैं जी…
आप दिल्ली जाकर देखिये … हमने इंच इंच में होर्डिंग लगवाकर हवा चलने के रास्ते बंद कर दिये है इससे अब सड़कों पर सोने वाले गरीब को कम हवा लगेगी
हम UP में भी वाल to वाल होर्डिंग लगवाकर UP वालों को ठंड से राहत देंगे।😄
👉 मायावती:- ये ठण्ड मनुवादी ठण्ड है…
ये ठंड दलित के खिलाफ है …ये ठण्ड असंवैधानिक हैं… ये ठण्ड संविधान के खिलाफ है… हम इस ठिठुरती ठण्ड के खिलाफ राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौंपेंगे ।😆
👉 ओबेसी:- ये हमारे बाप दादाओं की पैदा की हुई ठंड है। पहले भारत मे ठंड नही होती थी जब हमारे बाप दादा अफगानिस्तान के रास्ते हिंदुस्तान आये तो अपने साथ ठंड लाये…और मोदी समझता है कि ठंड हिंदुस्तान की है…
सिर्फ 15 मिनट के लिए इस ठंड में 25 करोड़ को “बर्फ की सिल्ली” पर लिटा दो , पता चल जायेगा असली ठंड कौन झेल सकता है।🤪
👉 वामपंथी-: ये ठण्ड न चीन में पड़ रही है, न रूस में। अतः हमारा इससे कोई लेना-देना नही हैं। cheers
🥃🥃
And… last but not the least …
👉 रविश कुमार:- क्या मोदी सरकार चुनाव के ऐनवक्त पहले ऐसी ठण्ड पड़वाकर चुनाव जीतना चाहती है ??… पूरे देश में एक जैसी ठण्ड न पड़बाकर क्या मोदी सरकार देश को बांटना चाह रही है ??… क्या सरकार इतनी ठण्ड पड़वाकर बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, CAA से देश का ध्यान भटकाना चाहती है ??…😂
*❓जवाब दे मोदी सरकार …❓
😂🤣😂🤣😜😀🤣😂