Read Time:1 Minute, 11 Second
देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत ।
आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। 70 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी अब तक 61 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। पार्टी ने बदरीनाथ से भगवती प्रसाद मंडोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल, नरेंद्रनगर से पुष्पा रावत, प्रतापनगर से सागर भंडारी, चकराता से दर्शन डोभाल, हरिद्वार से संजय सैनी, रुड़की से नरेश प्रिंस, पिथौरागढ़ से चंद्रप्रकाश पुन्हेड़ा और गंगोलीहाट से बबिता चंद को प्रत्याशी घोषित किया है।
0
0