देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत
कोटद्वार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी।
भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में ही जनता के हित सुरक्षित रहेंगे। शुरू से ही उत्तराखण्ड को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की गर्त में डूबाने का काम किया है। जिसके चलते कांग्रेस को जनता ने नकारा। उन्होंने कि वे जाति धर्म और क्षेत्रवाद से उपर उठकर काम करेंगे। कोटद्वार विधानसभा में जनहित के जो काम अधूरे रह गये है। उन्हे वे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई की कोटद्वार की जनता का उन्हे पूरी तरह से आर्शिवाद मिलेगा। वे हर स्तर पर जनता से जुड़े रहने का प्रयास करेंगी। जिससे कि उन्हे जनता की समस्याओं की जानकारी मिले और वे उसके निराकरण के उपाय कर सकें।