Read Time:1 Minute, 27 Second
देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत ।
देहरादून। डोईवाला विधानसभा सीट से भाजपा के तीन बागी उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है। इसकी घोषणा रिस्पना पुल स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी के बागी उम्मीदवारों से बातचीत करने के बाद उन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस ले लिया है। डोईवाला सीट से भाजपा के जिन तीन बागी उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है उनमें सौरभ थपलियाल, सुभाष भट्ट व राहुल पंवार शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी के एक अन्य बागी दिगंबर सिंह नेगी को मनाने की कोशिशें चल रही हैं। इस पत्रकार वार्ता में सौरभ थपलियाल व सुभाष भट्ट भी उपस्थित रहे।
इनके अलावा कुछ अन्य सीटों से भी भाजपा के बागी उम्मीदारों ने नाम वापस लिए हैं। इनमें तेग बहादुर, जय भगवान व नितिन शर्मा शामिल हैं।
0
0