Advertisement Section

रेलवे की टनल में फंसे 8 मजदूर, बमुश्किल किया रेस्क्यू

Read Time:1 Minute, 58 Second

श्रीनगर। कांडा रामपुर में गुस्साए ग्रामीणों ने रेलवे टनल का काम अचानक से रोक दिया। जिसके कारण टनल के अंदर काम कर रहे आठ मजदूर फंस गए। ये सभी मजदूर टनल की निर्माणदाई संस्था एलएनटी में फिटर, इलेक्ट्रिशियन ,प्लम्बर का कार्य किया करते हैं। इन सभी मजदूरों को दो घंटे की मश्क्कत के बाद बाहर निकाला गया।
रामपुर कांडा ग्राम पंचायत के लोग लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है रेलवे द्वारा यहां ब्लॉस्टिंग की जा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों के भवनों में दरार पड़ रही है। लोगों के घर जर्जर हो गये हैं। इसके साथ गांव के आस पास के स्रोत्र भी सूख गए हैं। जिससे पानी का संकट उनके सामने खड़ा हो गया है। जिससे गुस्साये ग्रामीणो ने रेलवे का काम रोक दिया। आंदोलन कर रहे संजय खंडूरी ,राजेश्वरी देवी ने बताया रेलवे विकास निगम, प्रशासन को कई बार समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन, आज तक उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वे काम नहीं होने देंगे।
रेलवे विकास निगम की निर्माणदाई संस्था के प्रशासनिक अधिकारी श्याम दत्त जोशी ने बताया ग्रामीणों के मांगों के सम्बंध में प्रशासन को अवगत करवाया गया है। जिला प्रशासन ग्रामीणों को मुआवजा देने का कार्य करेगा।

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अपने कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने पर सीएम धामी का प्रदेशवासियों के नाम संदेश
Next post उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी ने उपचुनाव के लिए पांच जुलाई को मंगलौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुनावी जनसभा करेगी