Advertisement Section

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाडरा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया

Read Time:3 Minute, 22 Second

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाडरा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने चार धाम चार काम के तहत घोषणा पत्र बनाया है। पिछली सरकारों में रहे काम का भी घोषणा पत्र में किया जिक्र। प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा हवाई जहाज न लेते तो हो जाता गन्ना किसानों का भुगतान।

कांग्रेस घोषणा पत्र की विशेषताएं :
4 लाख लोगों को देंगे नौकरी, शिक्षा और स्वस्थ को मजबूत करेंगे, 500 रुपए में देंगे गैस सिलेंडर, 5 लाख लोगों को 40 हजार रूपए देंगे, जिनकी नौकरी कोविड की वजह से चली गई है, 40 प्रतिशत महिलाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी, पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा, पर्यटन पुलिस एक अलग से फोर्स बनाई जाएगी, नोटबन्दी, कोरोना काल में प्रभावित हुए 5 लाख लोगों को हर साल 40 हजार देने की धोषणा, 100 यूनिट बिजली की फ्री देगी कांग्रेस सरकार, आशा वर्कर्स का मानदेय डेढ़ गुना बढ़ाया जाएगा, राज्य पुलिस कर्मियों को 4600 रूपये का ग्रेडपे दिया जाएगा,
शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली राशि दोगुनी की जाएगी, साथ ही प्रत्येक शहीद परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
स्वास्थ्य को मजबूत किया जाएगा ड्रोन की मदद से पहाड़ी इलाकों में दवाइयां पहुंचाई जाएंगी।
स्नातकोत्तर छात्रों को मिलेंगे 5 लाख रूपये के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सरकारी नौकरी में लगी रोक को तत्काल हटाया जाएगा और वर्तमान में 57 हजार रिक्त पद है जिनको पहले साल में भरा जायेगा।
राज्य में लोकायुक्त व्यवस्था को लागू किया जायेगा।
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडरव्यवस्था को लागू किया जाएगा। प्रदेश में समुचित शिक्षा ढांचा विकसित करने के लिए शिक्षा बजट में वृद्धि की जाएगी।
ग्राम उद्यमिता के माध्यम से शुक्ष्म एवं लघु लोगों को बढ़ावा दिया जाएगा।
राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। चीनी मिलो का आधुनिकीकरण किया जाएगा और गन्ना किसानो के बकाया भुगतान की प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा जिसे की गन्ना भुगतान समय से किया जा सके।
किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर राजनीतिक द्वेष के मुकदमे लगाए गए थे वह सभी वापस लेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post निर्वाचन आयोग द्वारा दिब्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए लिया गया अहम फैशला
Next post विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा 5 फरविस्रीह को होगी