Advertisement Section

लालकुआं 11 विधानसभा क्षेत्र को पूरे प्रदेश में अलग पहचान दिलाई जाएगी हरीश रावत

Read Time:2 Minute, 20 Second

देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत :- पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत  ने गुरुवार को बिंदुखत्ता के अलावा बरेली रोड के कई इलाकों में जनसंपर्क किया। हरदा ने कहा कि लालकुआं 11 विधानसभा क्षेत्र को पूरे प्रदेश में अलग पहचान दिलाई जाएगी। यहां के लोगों संग परिवार के सदस्य की तरह खड़ा रहूंगा। लालकुआं से लेकर उत्तराखंड की विकास गाथा यहीं से लिखी जाएगी। वहीं, तीनपानी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र नेगी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की।

प्रचार के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर लालकुआं व हल्द्वानी का इलाका विकसित होगा। सरकार आने पर सबसे पहले बिंदुखत्ता के लोगों को मालिकाना हक मिलेगा। वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं को बदले की भावना से बंद कर दिया गया, उन्हें पुन: शुरू किया जाएगा। वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य व पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि लालकुआं और पूरे प्रदेश के विकास के लिए हरीश रावत को जिताने का संकल्प लेना होगा। वहीं, वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा ने कहा कि पहली बार लालकुआं के लोगों को विधायक नहीं, बल्कि सीएम चुनने का मौका मिला है। सदस्यता लेने वालों में ज्येष्ठ उपप्रमुख हल्द्वानी अमित नेगी, ग्राम प्रधान संजना सोनकर, बीडीसी मेंबर ममता तिवारी, पूर्व प्रधान जयंती नेगी, खीम सिंह नेगी समेत 150 से अधिक लोग थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 7 फरवरी से सरकारी एवं निजी सभी प्रकार के स्कूलों को खोलने की अनुमति
Next post मेरी पहली प्राथमिकता कोटद्वार शहर को स्मार्ट सिटी बनाना साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगी ऋतु भूषण खंडूड़ी