देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत :- मतदान में सिर्फ 9 दिन शेष रह गए हैं लिहाजा आने वाले समय में तस्वीर काफी बदलेगी कोई अप करेगा तो कोई डाउन होगा लेकिन फिलहाल निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान का प्रचार अभियान पूरे शबाब पर है धुआंधार बैटिंग कर रहे पवन चौहान भाजपा तथा कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती बने हुए हैं अब तक भाजपा तथा कांग्रेस में सीधा मुकाबला होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन पवन चौहान का अभियान जिस रफ्तार से तेजी पकड़ता जा रहा है उससे मुकाबला आज की तारीख में फिलहाल त्रिकोणीय बन चुका है पवन चौहान के समर्थकों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ी है उनके पक्ष में अंडर करंट भी चल रहा है पवन चौहान द्वारा अपने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कार्यकाल में किए गए विकास कार्य उन्हें लाभ दिला रहे हैं इसके अलावा सिडकुल समेत तमाम अन्य इकाइयों में 5000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाने से भी पवन चौहान का कद काफी हद तक बढ़ा है अधिकांश लोगों का कहना है कि पवन चौहान एक ऐसे नेता है जो हमेशा लोगों के सुख-दुख में खड़े रहते हैं लोग उनसे कभी भी किसी भी समय मिल सकते हैं और वह लोगों की मदद के लिए हर संभव सदैव तत्पर रहते हैं कुल मिलाकर 120000 के लगभग मतदाता वाली लाल कुआं हॉट सीट पवन चौहान के रफ्तार पकड़ने से दिलचस्प बन चुकी है