Read Time:1 Minute, 21 Second
देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत :- चम्पावत भाजपा के स्टार प्रचार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट के तराई क्षेत्र टनकपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांधी पार्क में एक जनसभा को संबोधित किया। साथ ही भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी के समर्थन में वोट मांगे। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की विकास योजनाओं को गिनाया और एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाने की अपील की। साथ ही कांग्रेस पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर निशाना साधा।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार के लिए टनकपुर के गांधी मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की।
0
0