Read Time:1 Minute, 15 Second
गोदावरी थापली के चुनाव चिन्ह हाथ का बटन दबा कर विजय बनाये 51 हजार खाते में पाएं गैस सिलेंडर 500 पार नहीं होगा कंडोली ग्राउंड का सौंदर्य करण किया जाएगा उन्होंने कहा अगर उनकी सरकार आती है तो वो कोरोना काल मे जिन- जिन घरो के लोगो ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है उनको 40000 हजार रुपए सालाना देगे उन्होंने मसूरी विधानसभा विधायक गणेश जोशी पर निशाना साधते हुए कहा की अगर मसूरी विधानसभा के लोगो को तुलना करनी है तो कांग्रेस को सत्ता में लाकर परिवर्तन लाना होगा
थापली ने कहा की विधायक को धरातल का ज्ञान नही उनको लोगो की पीड़ा से कोई लेना देना नही है थापली ने कहा की उत्तराखंड हमारी देव भूमि है ओर कॉग्रेस सरकार के आते ही उत्तराखंड के लोगो की बेरोजगारी को दूर करने का कार्य करेगी ।
संपादक वन्दना रावत
0
0