देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत ।
कांग्रेस श्री आर्यन्द्र शर्म ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जनता के माध्यम से पता चल रहा है कि वह कितनी परेशान है। आर्यन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रचार के दौरान जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जनता आगे बढ़कर कांग्रेस को समर्थन दे रही है क्योंकि पिछले दो दशकों से सहसपुर का विकास पूरी तरह से ठप है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में लगातार महंगाई और बेरोजगारी के अलावा विकास अवरुद्ध रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता स्वयं चाहती है कि कांग्रेसी सरकार बनाए। जनता कांग्रेस के घोषणा पत्र से भी प्रभावित है क्योंकि वह जान चुकी है गैस सिलेंडर ₹500 से ऊपर नहीं जाएगा इस तरह से वह प्रतिमाह ₹500 बचा पाएंगे। महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
श्री आर्यन्द्र शर्म ने कहा कि जनता जान चुकी है कि विकास केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और सहसपुर से निश्चित रूप से कांग्रेस का प्रत्याशी जीतने जा रहा है।
उन्होंने सहसपुर की जनता से अपील की कि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए अधिक से अधिक सहयोग करें।