Advertisement Section
Header AD Image

आईआईटी रुड़की में बीटेक की छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया

Read Time:2 Minute, 32 Second

रुड़की, 5 फरवरी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी रुड़की) में बीटेक की द्वितीय वर्ष की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ मिला है. आईआईटी रुड़की प्रबंधन ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. छात्रा के परिजन भी रुड़की पहुंच चुके हैं.

पुलिस के मुताबिक छात्रा की उम्र 19 साल है, जो मध्य प्रदेश के इटारसी की रहने वाली थी. छात्रा आईआईटी रुड़की में बीटेक सेकंड ईयर में थी, जो आईआईटी रुड़की के ही कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में रहती थी. जानकारी के मुताबिक छात्रा की दोस्त जब उसके कमरे में पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर उसके भी होश उड़ गए. क्योंकि अंदर छात्रा की लाश लटकी हुई थी. छात्रा की दोस्त ने तत्काल मामले की जानकारी आईआईटी रुड़की के मैनेजमेंट को दी, जिसके बाद मैनेजमेंट ने पुलिस को बुलाया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले हरिद्वार से फॉरेंसिक टीम को बुलाया और छात्रा के कमरे से साक्ष्य एकत्र किए. वहीं पुलिस ने छात्रा का मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त किया. पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी थी. परिजन भी रुड़की पहुंच चुके है. सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि आईआईटी रुड़की में छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. हालांकि अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है जबकि परिजन शव लेकर रुड़की से इटरासी के लिए निकल चुके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 38वें नेशनल गेम्स: उत्तराखंड के 4 बॉक्सर सेमीफाइनल में पहुंचे, वर्ल्ड चैंपियन लवलीना ने आसानी से जीता पहला मुकाबला
Next post पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी, पहुंच रहे दिग्गज, यूपी सीएम ने दिया बड़ा संदेश