Advertisement Section

ब्राह्मण समाज महासंघ द्वारा भगवान परुशुराम के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।

Read Time:2 Minute, 33 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून-नगर की एक दर्जन ब्राह्मण संस्थाओं के संयुक्त मंच ब्राह्मण समाज महासंघ की आज हुई बैठक में आगामी 3 मई अक्षया त्रितया को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव मनाने का निश्चय किया गया तथा 5 मई को शोभायात्रा निकालने व भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्य संयोजक एस पी पाठक ने विप्र समाज को आह्वान किया कि वे 3 मई अक्षया त्रितया को प्रात वैदिक मंत्रों के साथ अपने अपने घरों में इष्ट बंधु बांधवों के साथ भगवान परशुराम जी का पूजन, हवन व यज्ञ आदि करे, घर की छत पर ध्वज स्थापित करें तथा रात्रि में यथा 11या 21 दीप जलाएं।

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण बंधु 3 मई को पूर्वाह्न 10 से 12 बजे भगवान परशुराम मंदिर, ईदगाह, चकरौता रोड में वैदिक ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जयंती महोत्सव में अधिकाधिक संख्या में भाग लें। दिनांक 5 मई को अपरान्ह 4 बजे सपरिवार परशुराम मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा में भाग ले।

शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर चकरोता रोड, बिंदाल पुल, तिलक रोड, खुड बूढ़ा, रामलीला बाजार, हनुमान चोक, पीपलमंडी, धामावाला, प्लटन बाजार, घंटाघर से वापिस परशुराम मंदिर पहुंचेगी। महासंघ के सभी घटक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

बैठक का संचालन महासचिव अरुण शर्मा ने किया। बैठक में सभी घटक संगठनों के डा. वी डी शर्मा, प्रवक्ता, शशि शर्मा, राजेश शर्मा, राजेंद्र व्यास, पंडित रामप्रसाद गौतम, बी एम शर्मा, उदयभान शर्मा, सोमदत्त शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, उमा शंकर शर्मा, पंडित शशिकांत दूबे आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने रायपुर ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का विधिवत शुभारंभ किया।
Next post सांझी छत विकास ट्रस्ट द्वारा पर्वतीय क्षेत्रो के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने ओर उनको रोजगार से जोड़ने के लिए की गई एक पहल ।