Advertisement Section

कोटद्वार कृषि विभाग के ऑफिस में महिला ने एक व्यक्ति को चप्पलों से जमकर धुना

Read Time:3 Minute, 41 Second

कोटद्वार, 26 अक्टूबर। पौड़ी जिले के कोटद्वार में कृषि विभाग में एक महिला ने एक व्यक्ति की चप्पल से धुनाई कर दी. पूरा प्रकरण विभाग के ऑफिस में मौजूद अधिकारियों से सामने हुआ. महिला द्वारा व्यक्ति की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. विभागीय परिसर में शनिवार सुबह हुए इस घटनाक्रम का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोटद्वार कृषि विभाग के भूमि संरक्षण आधिकारी के ऑफिस में एक आरटीआई (राइट टू इनफार्मेशन) एक्टिविस्ट अपर कालाबड़ निवासी आरटीआई कार्यकर्ता संजय ध्यानी आईटीआई के तहत अवलोकन कर रहा था. उसका कहना था कि कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में अक्तूबर महीने के टेंडरों में गड़बड़ी होने की उन्हें जानकारी मिली थी। इस दौरान भूमि संरक्षण अधिकारी समेत दो महिलाएं भी उसी ऑफिस में मौजूद थीं. इस बीच अचानक से एक महिला ने आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमला कर दिया और अपनी भड़ास निकालते हुए पिटाई करने लगी. महिला ने व्यक्ति पर कुर्सी से हमला करने के बाद चप्पल से भी पिटाई की.

पूरे मामले पर आरटीआई एक्टिविस्ट का कहना है कि उसकी आरटीआई के जरिए कृषि विभाग कोटद्वार की अनियमितताएं सामने आ रही हैं. जबकि अपनी अनियमितताओं को दबाने के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी ने प्लानिंग के साथ जानबूझ कर महिला से इस तरह की हरकत कराई है.

वहीं भूमि संरक्षण अधिकारी भगवान दास का कहना है कि महिलाएं कृषि से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी लेने आई थीं. इस दौरान महिला और आरटीआई एक्टिविस्ट के बीच किसी बात पर विवाद हुआ. उन्हें इसकी सटीक जानकारी नहीं है. घटना के बाद आरटीआई एक्टिविस्ट की ओर से पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस जांच में जुटी है.

उधर, सिमलचौड़ निवासी एक महिला ने आरटीआई कार्यकर्ता संजय ध्यानी के खिलाफ कोतवाली में मारपीट, गाली-गलौच व छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक पंकज तिवारी ने बताया कि कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी भगवान दास की ओर से भी घटनाक्रम के बारे में लिखित सूचना पुलिस को दी है। जिसमें संजय ध्यानी और एक महिला के बीच उनके कार्यालय में विवाद होने की बात कही गई है। इस मामले को लेकर शनिवार को संबंधित पक्ष पूरे दिन कोतवाली में डटे रहे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post छात्रसंघ चुनाव बहाल की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन, मंत्री का पुतला फूंका
Next post शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या और धर्मपुत्र जयदीप दोनों ने की टिकट की दावेदारी