Dehradun Shresthnews – टिहरी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सुबह देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे जहां सह प्रभारी राजीव चौधरी और स्थानीय प्रत्याशी ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वो सडक मार्ग से सीधे टिहरी के लिए रवाना हुए जहां बौराडी बाजार पहुंचते ही आप कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। मनीष सिसोदिया ने बौराडी पहुंचकर सीधे टिहरी के बौराडी बाजार पहुंचे जहां उन्होंने दुकानदारों से मिलकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने खुद बाजार में जाकर पर्चे बांटे और लोगो से आप को वोट देने की अपील की । इस दौरान उन्होंने हर तबके के लोगों से मुलाकात करते हुए स्थानीय प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। उन्हें कई लोग ऐसे भी मिले जो दिल्ली के मॉडल से भली भांति परिचित भी थे। कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान एक बुजुर्ग ने उनसे शिकायत की और बताया कि उनके बिजली का बिल बहुत बढ चढ कर आता है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा,कई बच्चे लॉकडाउन में वापस उत्तराखंड आए लेकिन उन्हें कोई रोजगार नहीं मिला लेकिन अब आप से उन्हें उम्मीद है। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कहा, उपमुख्यमंत्री दिल्ली का खुद हमारे पास आना हमारे लिए सम्मान की बात है।
उन्होंने कई सरकारी कर्मचारियों से भी मुलाकात की। इसके बाद वो नई टिहरी पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा आज से 1 महीने बाद उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं ,और इस बार उत्तराखंड के वोटर्स कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन को खत्म करेगी जो पिछले 21 सालों से जीतते आए हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने खून पसीना बहा कर अपनी जान देकर इस राज्य को बनाया, क्योंकि लखनऊ से यहां पर योजनाएं बहुत देरी में आती थी लेकिन नया राज्य बनने के बाद भी यहां का विकास नही हो पाया । उत्तराखंड बनने के बाद भी यहां के लोगों को फायदा नहीं मिला और जो फायदा मिला वह कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को मिला। इस वजह से जनता जब नाराज होती थी तो वह एक दल को छोडकर दूसरे दल की सरकार बनाती थी और फिर दूसरे दल की। लेकिन दोनों ही दलों ने जनता को बरगलाया और इन दोनों दलों के बीच में नूरा कुश्ती आजतक चल रही है। लेकिन अब जनता के पास विकल्प है क्योंकि पहले जनता के पास विकल्प नहीं था लेकिन अब ईमानदारी की राजनीति के रूप में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी एक नया विकल्प है जिसे जनता खूब पसंद कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि हमने दिल्ली में सरकार बनने के बाद खूब काम किया और यहां के लोगो के पास इस बात के सबूत हैं क्योंकि यहां के लोगों के कई रिश्तेदार दिल्ली रहते हैं और जब कभी वहां के लोग दिल्ली से उत्तराखंड आते हैं तो वो ही उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों की जानकारी देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पिछले 21 सालों में कांग्रेस बीजेपी ने जो नहीं किया वह 5 साल में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में करके दिखाया और जब दिल्ली में यह सब कुछ हो सकता है तो उत्तराखंड में क्यों नहीं हो सकता । आखिर 21 सालों तक दोनों दलों ने उत्तराखंड में किया क्या । चाहे सरकारी स्कूल हों या सरकारी अस्पताल सब के हालात आज खराब है । दिल्ली में लाखों परिवारों के बिजली के बिल 0 आ रहे हैं तो उत्तराखंड में क्यों नहीं आते जब की यहां पर बिजली का उत्पादन होता है। दिल्ली सरकार ने 5 सालों में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है, लेकिन उत्तराखंड में 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया ,यहां के युवाओं को कोई रोजगार नहीं दिया । यहां के लोगों के लिए उत्तराखंड की सरकारों ने कुछ नहीं किया लेकिन अब लोग विकल्प तलाश रहे हैं और आम आदमी पार्टी एक सशक्