Advertisement Section

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा की उपराष्ट्रपति यह भूल गए है की वह देश के उपराष्ट्रपति हैं ना कि बीजेपी के कोई नेता।

Read Time:2 Minute, 30 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने उत्तराखंड के दौरे पर हरिद्वार पहुंचे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के उस बयान पर आपत्ति जाहिर की जिसमें की उन्होंने कहा की हम पर शिक्षा का भगवाकरण करने का आरोप है, लेकिन ‘भगवा में गलत क्या है?
रविंद्र ने कहा की उप राष्ट्रपति महोदय यह भूल गए हैं कि वह देश के उपराष्ट्रपति हैं ना कि बीजेपी के कोई नेता उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवे की आड़ में देश में धर्म की राजनीति काफी समय से कर रही है लेकिन अब तो हद हो गई जब उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भगवे की तरफदारी करते हुए शिक्षा को जाति धर्म से जोड़ दिया उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति पार्टी उच्च पद पर बैठे हुए व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता कि वह किसी जाति विशेष रंग पर बल दे उन्होंने कहा भारत एक सेकुलर देश है और यह कहना असंवैधानिक है उन्होंने इसका कारण एम वेंकैया नायडू के पूर्व में भाजपा के कई पदों पर आसीन रहने को बताया उन्होंने कहा हम उस वक्त तक विकसित देशों की श्रेणी में नहीं आ सकते जब तक कि हम जाति धर्म रंग से ऊपर ना उठ जाएं उन्होंने उपराष्ट्रपति के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने कहा भारत देश सभी जाति धर्म रंगों का है फिर यहां के नेता उच्च पद आसीन व्यक्ति जाने क्यों लोगों को जाति धर्म और रंग में बांटने पर तुले हुए हैं उन्होंने कहा कि यदि उपराष्ट्रपति शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सभी धर्मों तक पहुंचाने की बात करते तो अच्छा होता ना की किसी जाति रंग विशेष के प्रति उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी इस बात का कड़ा विरोध करती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 21 मार्च को राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता में होगी विधायक दल की बैठक।
Next post भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को पार्टी मुख्यालय मे आयोजित की गई ।