Advertisement Section

तीर्थनगरी ऋषिकेश के सभी डिपार्टमेंटल स्टोर होंगे बंद. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिए सख्त निर्देश

Read Time:2 Minute, 56 Second

ऋषिकेश, 7 मार्च। तीर्थनगरी के डिपार्टमेंटल स्टोर 31 मार्च के बाद बंद होंगे. इसी क्रम में आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. बैठक में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगे, जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से शराब तस्करी पर कार्रवाई की बात कही गई. इसी बीच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया में आए दिनों अवैध रूप से शराब बिक्री की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिससे पुलिस की अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई संदेहास्पद है.

बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने धार्मिक स्थलों की अस्मिता को बचाए रखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष इस बात को रखा था. जिस पर संज्ञान लेकर कैबिनेट में 31 मार्च के बाद ऋषिकेश और हरिद्वार के डिपोर्टमेंटल स्टोर्स को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज अवैध शराब की होम डिलीवरी हो रही है. युवाओं का भविष्य चरस, गांजा और अफीम जैसे मादक पदार्थों की चपेट में आकर खत्म हो रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा गया है कि जिस पुलिस चौकी के कार्यक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होगी. ऐसे में उस संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आस्था पथ पर आए दिन अराजकतत्वों द्वारा रेलिंग, लाइट्स और बैठने वाली बेंचों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों को आस्था पथ पर अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अश्लील हरकत करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाने और बाहरी लोगों का सत्यापन करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही यातायात व्यवस्था के लिए भी नियम बनाने को कहा गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post BJP अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का विवादित बयान, गैरसैंण में आंदोलन कर रहे लोगों को बताया ‘सड़क छाप’
Next post पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट देने का मामला, बिना हाईकोर्ट के आदेश के घोषित नहीं होगा परिणाम