Advertisement Section

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस हवा हवाई वादे कर रही है

Read Time:6 Minute, 36 Second

 

पहाडोंकीगूँज ukpkg.com न्यूज पोर्टल वेब चैनल । जीतमणि पैन्यूली संपादक मोबाइल 7983825336

 
देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कॉंग्रेस द्धारा जारी घोषणा पत्र पर प्रतिकृया देते हुए कहा कि कॉंग्रेस की विश्वसनीयता शून्य है और जनता के साथ साथ स्वयं कॉंग्रेस को भी इसका बखूबी अंदाज़ा है, इसलिए अपने घोषणापत्र में अब वह झूठे वादे कर रहे हैं | उन्होने कहा कि इस घोषणापत्र को जारी करने वाली उनकी वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी को सबसे पहले बताना चाहिए उनका 40 फीसदी महिलाओं टिकट देने के वादे का क्या हुआ, वहीं जिन्हे टिकट दिया था उनमे से भी दो महिलाओं का टिकट काट दिया गया |

दम दमा दम धामी ukpkg.com हिंदी न्यूजपोर्टल वेब चैनल

Pkgnews24.com einglish news portal web चैनल 24×7 देखें संपादक जीतमणि पैन्यूली 7983825336

 
हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कॉंग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है | क्यूंकि कांग्रेस पार्टी जिन वादों को कर रही है उसके उलट तस्वीर उनके टिकट वितरण मे साफ झलक रही है । प्रियंका गांधी ने कहा था कि लड़की हूँ लड सकती हूँ और 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का वादा किया लेकिन आश्चर्य है, बरखारानी जो एक दलित महिला और संध्या डालाकोटी जो राजनीति में परिपक्व है व ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी है, वावजूद इसके दोनों का टिकट देने के बाद भी टिकट काट दिया। मदन कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड में आकर 500 रूपये गैस देने की बात करते है परन्तु छत्तीसगढ़ में 1000 रूपये के गैस सिलेण्डर बिक रहे है। इसके अतिरिक्त राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड में आकर बेरोजगारी की बात करते है परन्तु राजस्थान महगाई व बेरोजगारी के मामले में उत्तराखण्ड से कई गुना आगे है | वहाँ बेरोजगारी दर 20॰3 प्रतिशत है और उत्तराखंड में 5.6 है | यहाँ आकार मंहगाई की बात करते हैं और अपने शासित राज्यों में पेट्रोल डीजल से लेकर सभी जरूरी सामनों के ऊंचे दामों का जिक्र तक नहीं करते | पेट्रोल की ही बात करें तो राजस्थान मे 101 रूपये प्रति लीटर है जबकि उत्तराखण्ड में 93 रूपये प्रति लीटर है।

Pkgnews24.com einglish news portal web चैनल 24×7 देखें संपादक जीतमणि पैन्यूली 7983825336

कांग्रेस आज मलिन बस्तियों का मुद्दा उठा रही है तो पहले वह बताए कि अपनी सरकार में उन्होने इस विषय पर क्या किया, जबकि भाजपा ने तो हाईकोर्ट में मामला जाने पर अध्याधेश लाकर मलिन बस्तियों को बचाने का कार्य किया है | गैरसेण की बात करते हैं और अपनी रहते कुछ नहीं करते | मुस्लिम यूनिवेर्सिटी, तुष्टीकरण, शुक्रवार की छुट्टी की बात करने वाली कॉंग्रेस पार्टी अब उत्तराखंडियत का ढोंग रच रही है | बेहतर होता कि कॉंग्रेस फर्जी योजना की घोषणा से पहले बताती कि इन योजनाओं के लिए राजस्व कहाँ से आयेगा | सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल की बात करते हैं और AIIMS ऋषिकेश की स्थापना के लिए कुछ नहीं किया | हमारी सरकार ने ही AIIMS ऋषिकेश और अब AIIMS की सेटेलाइट ब्रांच और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का कार्य किया है |
 
मदन कौशिक जी ने कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास की लंबी लकीर खींची दी है जिसको देखते हुए कॉंग्रेस अपनी हार मान चुकी है | उन्हे मालूम है कि उनकी सरकार नहीं आने वाली इसलिए वो अब हवा हवाई वादे कर रहे हैं | उन्होने भरोसा दिलाया कि दोबारा सरकार आने पर भाजपा उत्तराखण्ड को एक सुरक्षित, व्यवस्थित, बेराजगारो को रोजगार देने वाले पर्यटन हब के रूप में विकसित राज्य होगा।
 
इस दौरान पत्रकारों द्धारा पूछे गए सवालों पर जबाब देते हुए कहा कि जिस भू कानून बनाने का कॉंग्रेस वादा कर रही है उसके लिए हमारी सरकार ने पहले ही कमेटी बना दी है | रही बात पेंशन पुनः शुरू करने की तो भाजपा सरकारी कर्मचारियों की पेंशन बहाली के लिए कृत संकल्प है जिसके लिए वह तय प्रक्रिया के तहत प्रयास कर रही है | उन्होने जबाब देते हुए कहा कि भाजपा जो वादे करती है उससे पूरा भी करती है लिहाजा पूर्णतया विचार विमर्श के बाद एक दो दिन में पार्टी अपना दृष्टि पत्र जनता के सामने लाएगी | पत्रकार वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष के साथ प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, अनिल गोयल, बलराज पासी, शादाब शम्स, हरीश चमोली, अजीत नेगी समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे |
 
 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कैंट विधानसभा क्षेत्र सैकड़ों की संख्या में लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ।
Next post निर्वाचन आयोग द्वारा दिब्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए लिया गया अहम फैशला