Advertisement Section

नए साल से होंगे सीबीएसई के प्रैक्टिकल एग्जाम, 10वीं-12वीं के लिए सीबीएसई की विशेष गाइडलाइन

Read Time:3 Minute, 0 Second
नई दिल्ली, 3 दिसम्बर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले हैं। पिछले साल की ही तरह 15 फरवरी से लिखित परीक्षाएं शुरू होंगी। क्लास 12 के बोर्ड एग्जामिनेशन 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगे। क्लास 10 के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगे। सीबीएसई के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और हेड को लेटर भेजकर प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट के लिए गाइडलाइंस भेजी हैं।
बोर्ड ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से शुरू हो जाएं और डेटशीट की जानकारी स्टूडेंट्स और पैरंट्स को दी जाए। बोर्ड ने कहा है कि असेसमेंट होने के बाद स्टूडेंट्स के मार्क्स लिंक में अपलोड किए जाएं। मार्क्स अपलोड करने के दौरान स्कूल प्रिंसिपल सुनिश्चित करें कि सही मार्क्स अपलोड किए जाएं क्योंकि बाद में कोई सुधार नहीं किया जाएगा।
सीबीएसई क्लास 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम एक्सटर्नल एग्जामिनर ही लें। स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एग्जाम बोर्ड की ओर से नियुक्त किए गए एग्जामिनर ही लें। अलग-अलग गतिविधियों में स्टूडेंट्स का शेड्यूल देखकर डेटशीट तैयार की जाए। शेड्यूल के हिसाब से ही स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल दें, कोई दूसरा चांस उन्हें नहीं दिया जाएगा।
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए खास निर्देश
कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और प्रोजेक्ट स्कूल खुद कराएंगे। इसके लिए बाहर से कोई परीक्षक नहीं आएगा। स्कूलों को खुद ही प्रैक्टिकल की आंसर शीट का इंतजाम करना होगा। यह सीबीएसई उन्हें उपलब्ध नहीं कराएगा। सीबीएसई कक्षा 12वीं के कुछ विषयों के लिए बाहर से परीक्षक आएंगे। स्कूल के शिक्षक उनकी मदद करेंगे। सीबीएसई परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक भी भेज सकता है।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अंकिता हत्याकांड… अब नहीं होगी बचाव पक्ष की जिरह, 6 को दर्ज होंगे अभियुक्तों के बयान
Next post पौड़ी में बुजुर्ग पिता ने जताई बेटे की हत्या की आशंका, सीओ सदर अनुज कुमार से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग