Advertisement Section

चमोली नंदानगर नाबालिग छेड़छाड़ मामला, आरोपी नाई बिजनौर से गिरफ्तार, विरोध प्रदर्शन जारी 

Read Time:3 Minute, 20 Second
चमोली/थराली, 2 सितम्बर। नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाले आरिफ को चमोली पुलिस ने बिजनौर से गिरफ़्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को बिजनौर से पुलिस अभिरक्षा में चमोली ला रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को चमोली पुलिस जल्द ही न्यायलय में पेश करेगी.
विरोध प्रदर्शन अब भी जारी
बिजनौर से आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद भी लोगों में विशेष समुदाय को लेकर आक्रोश है. घटना के विरोध में आज गुस्साये व्यापारियों ने बाजार बंद रखा. वहीं, जिला मुख्यालय में भी बाजार बंद कर स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाला. नंदानगर टैक्सी स्टैंड पर भी लगातार विरोध जारी है. नंदानगर में कल घटना के विरोध में बड़ी संख्या में क्षेत्र के अलग अलग गांवों से ग्रामीण पहुंच सकते हैं. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
देर शाम सीएम ने लिया मामले का संज्ञान
मामले का देर शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया. सीएम धामी ने कहा महिलाओं की अस्मिता और सम्मान हमेशा सर्वोपरि है. उन्होंने कहा किसी भी महिला या बेटी के साथ होने वाली अप्रिय घटना की वे निंदा करते हैं. सीएम ने कहा कि कानून प्राथमिकता के साथ अपराधी को सजा देगा, देवभूमि में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. सीएम धामी ने ही जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे.
क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने बीती 31 अगस्त को नंदप्रयाग थाने में तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ 21 अगस्त को नंदानगर में सैलून की दुकान पर काम करने वाले विशेष समुदाय के युवक ने छेड़खानी की. उस दौरान वो (पिता) घर पर नहीं था. घटना के बाद से पीड़िता गुमसुम रहने लगी थी. कुछ दिनों बाद पिता घर आया तो बेटी ने पिता को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पिता ने तहरीर दी जिसके तहत युवक के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद इलाके में इस घटना को लेकर हंगामा हो गया. गुस्साए स्थानीय लोगों ने एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के दुकान पर तोड़फोड़ की. हंगामा बढ़ता देख इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post ड्रग्स, तस्करी, धोखाधड़ी और बाल यौन दुर्व्यवहार प्रसार करने का अड्डा बना टेलीग्राम
Next post उत्तराखंड में जल्द होगी 391 एएनएम की भर्ती, 18 सितंबर से शुरू होगा वेरिफिकेशन