Advertisement Section

कांग्रेसी नेता आर्येन्द्र शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन सेठी का प्रेस क्लब में किया सम्मान ।

Read Time:1 Minute, 40 Second

देहरादून। उत्तराखण्ड के वरिष्ठ व दबंग पत्रकार जगमोहन सेठी के सम्मान में उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक भोज का आयोजन किया गया, जहां कांग्रेसी नेता आर्येन्द्र शर्मा ने उन्हें शाल पहनाकर उनका सम्मान किया और उनकी दीर्घायु की कामना की।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक सूक्ष्म कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र अंथवाल ने कहा कि कोरोना काल के कारण वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन सेठी लम्बे समय तक प्रेस क्लब नहीं आ पाये थे। क्लब ने उनके सम्मान में एक भोज का आयोजन किया और उन्हें पुष्प देकर और शाल पहनाकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में आये कांग्रेसी नेता आर्येेन्द्र शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता जगत में जगमोहन सेठी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने करियर में एक संतुलित पत्रकारिता की और जहां पर भी सिस्टम गलत नजर आया उसे आईना दिखाने के लिए हमेशा अगली पंक्ति में बेखौफ होकर लेखनी चलाते रहे। 

इस मौके पर नवीन थलेडी, राकेश डोभाल, देवेन्द्र सती, मनमोहन शर्मा, विकास धूलिया, अनुपम त्रिवेदी, सुरेन्द्र सिंह आर्य समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हरीश रावत द्वारा आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान स्वरूप सन्नी नींबू पार्टी का आयोजन किया गया
Next post कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) को सही तरीके से लागू नहीं करने का आरोप लगाया ।