Advertisement Section

दीपक रावत ( उत्तराखंड ) पैरा क्लाइंबिंग में बनाई अपनी पहचान ।

Read Time:2 Minute, 1 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

उत्तरकाशी के रहने वाले दृष्टि दिव्यांग दीपक सिंह रावत जो कि वर्तमान में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान से डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन कर रहे हैं।हाल ही में कर्नाटक राज्य के बैंगलोर में 18 और 19 मई को इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन ने पैरा क्लाइंबिंग कप 2022 का आयोजन किया।जिसमें विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांग खिलाड़ियों (क्लाइंबर्स) ने भाग लिया।जिसमें पैरा खिलाड़ी को कृत्रिम दीवार पर चढ़ना होता है।उत्तराखंड की तरफ से दीपक ने इसमें अपना दमखम दिखाया और पैरा क्लाइंबिंग कप में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
दीपक की इस कामियाबी में प्रज्ञा भारद्वाज जी की अहम भूमिका रही।उन्होंने ही दीपक के कोच नरेश सिंघ नयाल से बात करके उसे इस प्रतियोगिता के लिए बैंगलोर भिजवाया।उन्होंने दीपक की इस सफलता पर उसे बधाइयां भी दी प्रेषित की।इससे निश्चित ही और भी दिव्यांग जनों की प्रेरणा मिलेगी।
दीपक सिंह रावत वैसे तो राष्ट्रीय स्तर पर ब्लाइंड क्रिकेट भी खेलते हैं।साथ ही अच्छे धावक भी हैं।दीपक ने भी प्रज्ञा भारद्वाज जी का इस मौके के लिए धन्यवाद किया।दीपक का यह पहला ही मौका है। यह जानकारी प्रज्ञा भारद्वाज वह प्रेरणा रावत ने दी ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post चंपावत की महान जनता सौभाग्यशाली है कि उन्हें मुख्यमंत्री चुनने का मौका मिल रहा है – गणेश जोशी
Next post केदारनाथ: खच्चर की लात से युवक हुआ घायल, एम्स रैफर।