Advertisement Section

अंकिता भंडारी हत्याकांड के दो साल से इंसाफ के इंतजार में आज भी परिवार

Read Time:2 Minute, 37 Second

श्रीनगर, 16 सितम्बर। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को दो साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में श्रीनगर क्षेत्र के पीपल चौरी में स्थानीय लोगों ने अंकिता भंडारी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. श्रद्धांजलि सभा में श्रीनगर शहर के स्थानीय लोग, गढ़वाल विवि के कई छात्र समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे. इस दौरान अंकिता को न्याय दिलाने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई.

जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी श्रीनगर की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत अंकिता भंडारी के फोटो पर माल्यार्पण किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार उमा घिल्डियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी जैसी बेटियों को न्याय देने के लिए कड़ा सा कड़ा कानून बनना चाहिए. किसी की हत्या करने का अधिकार किसी को भी नहीं है. इसलिए अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

पीबी डोभाल ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का पुतला तो फूंक रही है. लेकिन भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री भी तो उतने ही दोषी हैं कि उनके राज्य में अंकिता भंडारी के दोषियों को सजा तक नहीं मिली. छात्रसंघ महासचिव आंचल राणा ने कहा कि लगातार महिला अपराधों में हो रहा इजाफा इस बात को दर्शाता है कि सरकार और पुलिस प्रशासन महिला सुरक्षा में नाकाम साबित हो रही है.

18 सितंबर को कैंडल मार्च
मुकेश, रेशमा पंवार ने कहा कि 18 सितंबर को जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी द्वारा स्थानीय गोला पार्क पर अंकिता हत्याकांड की बरसी भी सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बीएएमएस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 22 तक, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय ने सोमवार को खोला काउंसलिंग लिंक
Next post डॉ. मनोरमा ढौंडियाल साहित्यांचल हिंदी रत्न सम्मान से हुईं सम्मानित