Read Time:1 Minute, 20 Second
देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ ।
रुद्रप्रयाग :- कल शाम विधानसभा चुनाव प्रचार थमने के बाद देर शाम उत्तराखंड क्रांति दल विधानसभा रुद्रप्रयाग के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया। मोहित डिमरी प्रचार के आखिरी दिन क्षेत्र भ्रमण से वापस रुद्रप्रयाग लौट रहे थे जवाडी बायपास पर कुछ बदमाशों द्वारा लाठी डंडों से उन पर और उनके समर्थकों पर हमला किया गया। हमले में प्रत्याशी और एक समर्थक को गंभीर चौटें आई है, प्रत्याशी की गाडी को भी नुकसान पहुंचाया गया है। हमले के तुरंत बाद हमलावर फरार हो गये। जिसकी सूचना प्रत्याशी द्वारा पुलिस थाने को दी गयी। हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चोटिल मोहित डिमरी और उनके एक समर्थक को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
गढ़वाल संवाददाता सुभाष चंद्र पुरोहित
0
0