Advertisement Section

कंडोली में हरेला महोत्सव के तहत गुलमोहर के पौधे लगाए गए

Read Time:5 Minute, 36 Second

देहरादून। स्पेक्स देहरादून एवं स्पीकिंग क्यूब व साहित्य,कला एवं संस्कृति परिषद के सहयोग से ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी, नागरिक सुरक्षा संगठन, श्रमयोग, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड युनिवर्सटी, स्नेहम,शिव मंडली आदि के संयुक्त तत्वावधान लोअर कंडोली में गुलमोहर के पौधों को हरेला महोत्सव के अंतर्गत रोप कर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष कला एवं संस्कृति परिषद मधु भट्ट द्वारा संदेश प्रेषित किया गया कि सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का सधुवाद। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हरियाली, समृद्धि,भाईचारे,पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने व पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जलवायु परिवर्तन को रोकने में सहायक होगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनीता रावत निदेशक यूसर्क द्वारा पौधरोपण कर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए आज जो कार्य किया है वह सराहनीय है। हम सब मिलकर सामूहिक प्रयास द्वारा इस प्रकार के कार्य कर सकते हैं। जो समाज के लिए प्रेरणा बन सकते हैं।
इस अवसर डॉ जे एम एस राणा पूर्व अध्यक्ष राज्य सेवा आयोग द्वारा सभी को संबोधित करते हुवे कहा गया कि  वृक्ष हमारे जीवन का एक अभिन्न मित्र हैं। यह ऐसे मित्र हैं जिससे हमें जल,वायु,ईंधन की लकड़ी सहित बहुत से लाभ लेते हैं। इसको लगाने व इसकी सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और हूं इस संकल्प के साथ मिलकर काम करें कि हम जो वृक्ष लगाएंगे उनको हम सही देख रेख कर सुरक्षा भी प्रदान करेंगे।
स्पेक्स देहरादून के अध्यक्ष डॉ बृजमोहन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष हमारे द्वारा बहुत से स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें हर जगह गुलमोहर के पौधों का ही रोपण किया गया। उनके द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित संस्थाओं के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। इस वर्ष देहरादून के तापमान में वृद्धि दर बताती है कि हम अपने पर्यावरण के साथ कितना क्रूर व्यवहार कर रहे है जिसके कारण हमें जलवायु परिवर्तन और उसके करको का सामना करना पड़ रहा है। अगर हम अब भी नहीं संभले तो इसके परिणाम आगे चलकर और भयानक रूप में परिलक्षित होंगे।
इस कार्यक्रम में अपने संदेश प्रेषित कर श्यामेंदु साहू उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संगठन ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी उपस्थित संस्थाओं के सदस्यों व नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन को प्रेरित करते हुवे कहा सभी अपने अपने प्रयास से समाज में बहुत कुछ करते रहते हैं इसी कड़ी में धरा को सहजने,सुंदर व स्वच्छ बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है व आगे भी सब मिलकर करते रहेंगे। ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी के सचिव नीरज उनियाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक पौधा मां के नाम इस बार की वृक्षारोपण की थीम है, सो हम सब अपनी माता जी के नाम का एक वृक्ष लगाएं और इस धरती का हरा भरा करने में अपना योगदान करें। इस धरती ने हमको बहुत कुछ दिया है हम भी इसे स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्पेक्स के अध्यक्ष डॉ बृज मोहन शर्मा, मोना बाली,बालेंदु जोशी,हरिराज सिंह, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी के नीरज उनियाल,गीता नेगी, सरस्वती देवी, रजनी राणा, श्रमयोग से डॉ अजय कुमार, विक्रम नेगी,नागरिक सुरक्षा संगठन से नीरज कुमार उनियाल, ओम पाण्डेय,बिजेंद्र प्रताप सिंह,राजेश भटनागर, आभा शर्मा, गौरव अरोड़ा, सुजाता अरोड़ा सहित लगभग 67 लोगों ने कार्यक्रम में अपनी भागेदारी सुनिश्चित की।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बदरीनाथ धाम में नर-नारायण जयंती कार्यक्रम शुरू
Next post देशभर के 100 से अधिक पत्रकार नवम्बर में देहरादून मे जुटेंगे