Advertisement Section

हरक सिंह की पुत्रवधू अनुकृति को लैंसडाउन से मिला टिकट

Read Time:2 Minute, 57 Second

देहरादून: उत्तराखंड  श्रेष्ठन्यूज़ वन्दना रावत

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हरक सिंह रावत खूब सुर्खियों में रहे। उनके साथ अनुकृति गोसाईं का नाम भी खूब चर्चा में रहा। वह हरक सिंह रावत की बहू हैं और सामाजिक कार्यों से जुड़ी हैं। इससे पहले वह एक मॉडल थी। हरक सिंह रावत राजनीति में अपनी पुत्रबहू का करियर सवारना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने भाजपा का साथ भी छोड़ दिया।
खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरक सिंह अपने परिवार के लिए टिकट मांग रहे थे। हरक सिंह लैंसडाउन से अनुकृति को टिकट दिलाना चाहते हैं। हरक सिंह और अनुकृति अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और माना जा रहा है कि लैंसडाउन से अनुकृति को टिकट मिल जाए। अनुकृति गुसांई ने अपनी पढ़ाई लैंसडाउन और देहरादून से की है।
अनुकृति गोसाईं को मॉडलिंग में कामयाबी मिल चुकी है। वह मिस इंडिया दिल्ली रही थी। इसके अलावा मिस इंडिया प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रही थीं। साल 2013 में वे ब्राइड ऑफ द वर्ल्ड इंडिया का खिताब जीता। अनुकृति ने साल 2014 में मिस इंडिया पैसिफिक वर्ल्ड और साल 2017 में मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया । साल 2018 में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे तुषित रावत के साथ अनुकृति की शादी हुई। तुषित शंकरपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में काम करते रहे हैं। अनुकृति लैंसडाउन में कई वक्त से काम कर रही हैं।
महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्ष हैं। वह हरक सिंह रावत का चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं। ऐसे में उनके राजनीतिक कौशल को पहचानते हुए हरक सिंह रावत एक नई शुरुआत कराना चाहते हैं। वह कांग्रेस में अनुकृति के साथ ही लौटे हैं और माना जा रहा है कि इसके लिए टिकट एक शर्त हो सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि जिस सीट के लिए हरक सिंह रावत का दल बदल गया क्या वहां से अनुकृति को टिकट मिलता है या नहीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा है कोरोना का आंकड़ा आज 11 लोगो की कोरोना से मौत
Next post निर्दलीय प्रत्यासी गीता चंदोला ने किया नामांकन