Advertisement Section

थर्टी फर्स्ट की रात उत्तराखंड में जमकर छलके जाम, 14 करोड़ से अधिक की शराब गटक गये टूरिस्ट

Read Time:3 Minute, 35 Second

देहरादून, 1 जनवरी। 31 दिसंबर की रात पूरी दुनिया ने नए साल का जश्न में डूबी रही. इस दौरान उत्तराखंड में जमकर जाम छलकाये गये. उत्तराखंड में सरकार की तमाम रियायतों के बाद नए साल की रात आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार 14 करोड़ 26 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई है.

देर रात पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया गया. दुबई से लेकर के दुनिया के सभी बड़े शहरों में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. पर्यटन राज्य उत्तराखंड के पोटेंशियल की बात करें तो उत्तराखंड में भी लाखों की संख्या में पर्यटकों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए रुख किया. इसका अंदाजा उत्तराखंड में हुए जश्न और उसमें बिकी शराब से लगाया जा सकता है.

यही नहीं, राज्य के इस पोटेंशियल को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी नए साल के जश्न को धूमधाम से मनाने के लिए और राज्य की इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए कई रियायतें भी दी थीं. उत्तराखंड सरकार ने नए साल का जश्न मनाने के लिए रेस्टोरेंट और पर्यटन जश्न से जुड़े होटल व्यवसायियों को 24 घंटे खुले रहने की छूट दी थी. सरकार के इस बढ़ावे का असर रेवेन्यू पर भी देखने को मिला है.

14 करोड़ से अधिक का राजस्व
उत्तराखंड आबकारी विभाग ने केवल 31 दिसंबर के जश्न के चलते 14,26,86204 रुपए का राजस्व प्राप्त किए हैं. आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल के अनुसार, नए साल के जश्न को देखते हुए सरकार ने नए साल के जश्न के मौके पर सभी होटल रेस्टोरेंट और बार को 24 घंटे खुले रहने के आदेश जारी किए थे. इसी के चलते आबकारी विभाग ने 2 बजे तक बार संचालन की अनुमति दी थी.

उन्होंने बताया कि राज्य में न्यू ईयर के जश्न में पार्टी करने के लिए वन डे बार लाइसेंस भी उपलब्ध कराए गए थे. आबकारी विभाग के अनुसार, न्यू ईयर पार्टी के लिए तकरीबन 600 बार लाइसेंस जारी किए गए थे.

उत्तराखंड आबकारी विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार
पूरे प्रदेश में 9426 बियर की पेटियों की बिक्री हुई. देहरादून और नैनीताल में सबसे ज्यादा बियर औ्र अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई. पूरे प्रदेश में 31st की नाइट 3761 अंग्रेजी शराब की पेटियां बिकीं. इसी तरह से 600 से ज्यादा वनडे बार लाइसेंस दिए गए. इसी तरह इसी दिन 11,206 देसी शराब की पेटियां बिकीं. इस तरह से कुल मिलाकर 31 दिसंबर की रात 14 करोड़ 26 लाख 86 हजार 204 की शराब से राजस्व प्राप्त हुआ.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post नए साल के जश्न के लिए 90 प्रतिशत होटल फुल, पर्यटकों के लिए खास बंदोबस्त
Next post नए साल के पहले दिन नोटों से भरी अटैची लेकर सचिवालय पहुंचे बॉबी पंवार, मुख्य सचिव से मिलने के बाद सुलझा मामला