Read Time:1 Minute, 17 Second
देहरादून श्रेष्ठन्यूज़ संपादक वन्दना रावत
4 जनवरी को घर-घर जाकर कर डलवाये जायेंगे वोट
आगामी 4जनवरी शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा दिब्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक उम्र के ब्यक्तियों) 18-धर्मपुर एवं 21-कैंट विधानसभा के दिब्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों से घर घर जाकर मतदान करवाया जायेगा। दिब्यांगों की एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने यह कदम उठाया है। जिससे कि मतदान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके । 21-कैंट विधानसभा के 173 मतदाताओं से घर पर ही मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान अधिकारियों की टीम के साथ प्रत्याशियों के एक एक प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है जिससे मतदान पूर्ण रुप से पारदर्शी हो।
संवाददाता सुभाष पुरोहित
0
0