Advertisement Section

पौड़ी में बुजुर्ग पिता ने जताई बेटे की हत्या की आशंका, सीओ सदर अनुज कुमार से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग

Read Time:2 Minute, 28 Second
पौड़ी, 3 दिसम्बर। उत्तराखंड के पौड़ी में एक बुजुर्ग पिता अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है. पीड़ित पिता चंडी प्रसाद का कहना है उनके बेटे की मौत नहीं हुई हैं, बल्कि उसकी हत्या की गई है. जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाए. इसी मांग को लेकर सीओ सदर से अपील भी की है.
दरअसल, पौड़ी के डंडा मल्ला गांव निवासी चंडी प्रसाद ने सीओ सदर अनुज कुमार से मुलाकात कर बेटे की हत्या की आशंका जताई है. पौड़ी जिले के राजस्व क्षेत्र में हुई घटना के बाद मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपा गया. चंडी प्रसाद ने सीओ सदर से बेटे की मौत के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है.
उन्होंने बताया कि बीते 5 सितंबर 2024 को उनके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. घटनास्थल पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वहां एक से ज्यादा लोग रहे होंगे और शराब का सेवन भी किया होगा. चंडी प्रसाद ने आशंका जताई कि उनके बेटे का शायद किसी लड़की से बातचीत होती थी, जो उसकी हत्या का कारण बनी है.
इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए उन्होंने राजस्व पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई. वहीं, मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में ट्रांसफर कर दिया गया, लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई है. उन्होंने मामले में जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
अभी मामले की विवेचना जारी है. पीड़ित को न्याय दिलाने और ठोस विवेचनात्मक कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है. मामले में जल्द जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
अनुज कुमार, सीओ सदर, पौड़ी गढ़वाल
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post नए साल से होंगे सीबीएसई के प्रैक्टिकल एग्जाम, 10वीं-12वीं के लिए सीबीएसई की विशेष गाइडलाइन
Next post केंद्र सरकार ने 23 राज्यों में पर्यटन स्थलों के विकास के लिए स्वीकृत किए 3295 करोड़