श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
उत्तराखंड :- धोत्री उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर कल रात 9:00 बजे अयारका के पास आल्टो कार 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । अल्टो कार पर सवार तीनों लोग घायल।
उत्तरकाशी से लंबगांव की ओर आ रहे लंबगांव निवासी विकास रागढ़ मातवर पंवार व मेघ सिंह ने अल्टो कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भेजने का काम किया बताया जा रहा है कि अल्टो कार सवार तीनों लोग धोन्त्री से उत्तरकाशी की ओर जा रहे थे कि धोन्त्री चौरंगी के बीच अयारका खल में बने यात्री प्रतीक्षालय के ठीक बगल से अल्टो कार 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिस पर सवार एक व्यक्ति सड़क पर आने में सफल हो पाया जिसके बाद उत्तरकाशी से आ रहे उपरोक्त लोगों ने नीचे जाकर इनकी जान बचाई और गाड़ी में फंसे 2 लोगों को बाहर निकालने का काम किया और 108 की मदद से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भेजने का काम किया