Read Time:1 Minute, 8 Second
देहरादून उत्तराखंड ।
लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से नर हाथी की मौत” वन विभाग में मचा हड़कंप।
जंगल से खाने की तलाश में आए हाथी की ट्रेन की चपेट आने से हुई दर्दनाक मौत” प्रदेश में लगातार बढ़ रही है हाथी मृत्यु की घटना।
लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास आज सुबह 4:20 पर नर हाथी की मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से हुईं दर्दनाक मौत” सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर।
लालकुआं के उक्त स्थान पर पूर्व में भी हो चुकी हैं हाथियों कि ट्रेनों की चपेट में आने से मौत” जंगल से लगातार आबादी की ओर बढ़ रहे हैं हाथी” लापरवाह बना वन विभाग” नहीं है पुख्ता इंतजाम।
0
0