Read Time:1 Minute, 0 Second
श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल (कूटा) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके रामगढ दौरे के दौरान मिलकर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया। कूटा ने कहा कि विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों में संविदा तथा अतिथि व्याख्याता वर्षों से कार्यरत हैं इनमें से कई संविदा प्राध्यापक विगत 5 से 15 वर्षों से कार्यरत है। मांग उठाई किउच्च शिक्षा में कार्यरत सभी संविदा/अतिथि प्राध्यापकों को नियमित किया जाए।
0
0