Advertisement Section

सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर आया नया अपडेट, चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की होगी स्क्रूटनी

Read Time:3 Minute, 28 Second

देहरादून, 10 जनवरी। उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक के 1,544 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. इस कड़ी में लिखित परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को अब अभिलेखों की स्क्रूटनी के लिए समय दिया गया है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आयोग की वेबसाइट पर चयनित अभ्यार्थियों की श्रेष्ठ सूची जारी की है.

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक (LT) के लिए हुई परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी के लिए समय तय कर दिया है. आयोग के अनुसार लिखित परीक्षा के आधार पर विषय वार 13 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी की जाएगी.

इससे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 अगस्त 2024 को हुई लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की श्रेष्ठ सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है. इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों से यह अपेक्षा की गई है कि वो डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी के लिए अपने क्रमांक के आधार पर नियत तिथि में मूल प्रमाण पत्रों के साथ आयोग के कार्यालय में पहुंचेंगे.

एलटी के 1,544 पदों के लिए 45,720 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा: उत्तराखंड में एलटी के 1,544 रिक्त पदों के सापेक्ष अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लिखित परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 51,544 अभ्यर्थियों ने नामांकन करवाया था. जबकि, परीक्षा में 45,720 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा में श्रेष्ठता के आधार पर अभ्यर्थियों की सूची भी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पिछले काफी समय से इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए प्रयास कर रहा था. दरअसल, लिखित परीक्षा से ठीक 1 दिन पहले ही कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शासन ने आयु छूट से जुड़ा पत्र आयोग को भेजा था. जिससे इस परीक्षा में एक नई समस्या पैदा हो गई थी.

इसके बाद आयोग ने इस परीक्षा को आहूत भी कराया और अब सभी दिक्कतों को दूर करते हुए अभिलेखों के स्क्रूटनी के लिए तारीख का ऐलान भी कर दिया है. इसके अलावा आयोग ने स्पष्ट किया है कि भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए आयोग के कार्यालय में अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विश्व हिंदी दिवस पर गुरु गोरखनात डिग्री कालेज में आनलाइन संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित