यमकेश्वर, 29 अगस्त। यमकेश्वर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी में दिनांक 29 अगस्त 2024 को कैरियर काउंसलिंग के तत्वावधान में आइक्यूएसी (I Q A C) के द्वारा एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा थे।
इस व्याख्यानमाला का उद्देश्य कैरियर एडवांसमेंट स्कीम (CAS) यानी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में प्राध्यापकों के प्रोन्नति के संबंध में यूजीसी (UGC) दिल्ली द्वारा गाइडलाइन एवं विभिन्न प्रक्रिया शामिल है। प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने करियर एडवांसमेंट स्कीम विषय पर विस्तार से बताया एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा जारी 2018 की गाइडलाइन के अनुपालन में महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों के वेतन निर्धारण एवं प्रोन्नत होने के संबंध में गहन जानकारी दी गई।
उक्त व्याख्यान माला में ऑनलाइन जुड़े विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने हिस्सा लेकर चर्चा-परिचर्चा में भागीदारी की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं समस्त ऑनलाइन जुड़े प्राध्यापक उपस्थित रहे।