यमकेश्वर, 5 सितम्बर। यमकेश्वर स्थित राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में संस्कृत विभाग के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ताओं में सर्वप्रथम प्रोफेसर कमल पांडे, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बाजपुर के द्वारा अपने विचार ऑनलाइन माध्यम से व्यक्त किए गए एवं उनके द्वारा उपनिषद एवं वेदों के महत्व एवं प्रयोग पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दूसरे वक्ता प्रोफेसर राम सुमेर यादव, लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व पर अपने विचार आनलाइन माध्यम से व्यक्त किए गये। कार्यक्रम की अगली वक्ता प्रोफेसर कमला भारद्वाज, लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत संस्थान दिल्ली के द्वारा भारतीय ज्ञान के संदर्भ में अपने विचार ऑनलाइन माध्यम से व्यक्त किये गये। उक्त कार्यक्रम में महाविद्ध्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र छात्राएं एवं अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का अंत डॉ पूजा रानी के द्वारा समस्त वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ नीरज नौटियाल द्वारा किया गया।