यमकेश्वर, 7 फरवरी। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राजभवन से स्वीकृत योजना ‘एक विश्वविद्यालय एक शोध योजना’ के अंतर्गत दिव्यागजनों और ग्रामीणों के लिए शिक्षा की आवश्यकता पर चर्चा की गई। इस एक दिवसीय कार्यशाला में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के समन्वयक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ नीरज नौटियाल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शिक्षा का महत्त्व बताया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नंदनी पाण्डेय तथा डेलॉइट कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर युक्ति शर्मा ने व्याख्यान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेश कुमार शर्मा, डॉ राम सिंह सामंत तथा अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।